Dhurandhar Box Office: 10वें दिन 'धुरंधर' ने किया 'छावा' का शिकार, 'गदर 2'-'जवान' को भी चटाई धूल, जानें कमाई
फिल्म 'धुरंधर' की जितनी चर्चा है, उतनी की चर्चा इसके कलेक्शन की हो रही है। 05 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म रिलीज के नौवें दिन यानी शनिवार को 300 करोड़ी बन चुकी है। यूं तो वीकडेज में भी यह धुआंधार कमाई कर रही है, मगर वीकएंड में इसने जबर्दस्त तरीके से हुंकार भरी है। कल शनिवार को इसने अपनी कमाई से चौंका दिया। जानिए आज 10वें दिन कैसा प्रदर्शन किया है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:07 IST
Dhurandhar Box Office: 10वें दिन 'धुरंधर' ने किया 'छावा' का शिकार, 'गदर 2'-'जवान' को भी चटाई धूल, जानें कमाई #Bollywood #National #DhurandharBoxOffice #DhurandharDay10BoxOffice #धुरंधर #धुरंधरदूसरेरविवारबॉक्सऑफिस #धुरंधरकलेक्शन #धुरंधरबॉक्सऑफिसरिपोर्ट #SubahSamachar
