Box Office: सोमवार को 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गर्दा, जानें 'केकेपीके 2' और अखंडा 2 का क्या रहा हाल?

इन दिनों सिनेमाघरों में धुरंधर, किस किसको प्यार करूं 2, अखंडा 2 अपना दमखम दिखाने में लगी हैं। इसके अलावा तेरे इश्क में और शोले द फाइनल कट भी थिएटर में मौजूद है। एक तरफ धुरंधर की कमाई लगातार बढ़ रही है, वहीं थिएटर में मौजूद बाकी फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट दर्ज हुई है। जानिए, इन सभी फिल्मों ने सोमवार को कितना कलेक्शन किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 07:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Box Office: सोमवार को 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गर्दा, जानें 'केकेपीके 2' और अखंडा 2 का क्या रहा हाल? #Bollywood #Entertainment #National #धुरंधरबॉक्सऑफिसकलेक्शन #DhurandharBoxOfficeCollection #रणवीरसिंहधुरंधरफिल्म #RanveerSinghFilmDhurandhar #धुरंधरदूसरेसोमवारकीकमाई #DhurandharSecondMondayCollection #धुरंधर400करोड़क्लब #SubahSamachar