Gurugram News: धीरू सिंह को मिला प्लेइंग 11 में मौका
फरीदाबाद। रेलवे के खिलाफ बुधवार को पहले चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के लिए उतरी हरियाणा की टीम में पहली बार चुने गए धीरू सिंह को प्लेइंग 11 में मौका मिला। हालांकि, बल्लेबाजी में पहला दिन हरियाणा और फरीदाबाद के धीरू सिंह दोनों के लिए ही कुछ खास नहीं रहा। हरियाणा की टीम पहले दिन महज 171 रन पर ऑलआउट हो गईं। वहीं, धीरू सिंह भी इसमें महज पांच रन का योगदान दे पाए। हालांकि, हरियाणा की गेंदबाजी अच्छी रही। टीम ने रेलवे के छह विकेट महज 93 रन पर झटक लिए। ऐसे में शहर की रविंद्र फागना अकादमी में अभ्यास करने वाले धीरू सिंह के पास दूसरी पारी में एक और मौका रहेगा। इसमें धीरू की नजरें अच्छा प्रदर्शन कर अपनी तरफ सबका ध्यान आकर्षित करने पर होंगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:00 IST
Gurugram News: धीरू सिंह को मिला प्लेइंग 11 में मौका #DhiruSinghGotAChanceInThePlaying11 #SubahSamachar