UP: जिन्हें 'राम नाम' से दिक्कत है, वो लाहौर की टिकट कटवा लें...बागेश्वर बाबा का कोसी में बड़ा बयान
सनातन एकता पदयात्रा के कोसी से रवाना होने से पूर्व शुक्रवार को सुबह बागेश्वर धाम पीठाधिश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने कहा कि जिनको राम नाम, वंदे मातरम, जय श्री राम से दिक्कत हो तो जल्दी ही लाहौर की टिकट कटवा लें। अगर पैसा भी न हो तो हम कर्ज लेकर अपने पैसे से टिकिट करवाएंगे। जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हम मुसलमानों के विरोधी नहीं। हम उनके विरोधी हैं जो राम और राष्ट्र का नहीं हो सकता हैं, हम उनके विरोधी हैं जो खाते भारत और राम की हैं और गुणगान उन लोगों का करते हैं। वो आप के चाचा लगते हैं क्या। कुछ हमारे हिंदू गीता, गंगा, संतों, सनातन एकता पद यात्रा का विरोध करते हैं। भैया अगर शुगर हो जाती है, तो शुगर चेक कार्रवाई जाती है। वैसे जो हिन्दूओ का विरोध करते हैं वो अपना डीएनए टेस्ट करवा लें। इससे पूर्व राष्ट्रगान, वंदेमातरम के साथ एक जुट होने की शपथ दिलाई गई। यात्रा के छाता प्रस्थान से पूर्व सुभाष बासईया, वेद प्रकाश गोयल, योगेश खंडेलवाल, विनोद जैन, केके अग्रवाल, स्पर्श गोयल, सौरभ अग्रवाल, डा.अमन गोयल, बलवंत सिंह, नीरज अग्रवाल, सुनील गोयल, सुशील गोयल, कमलेश, रजत गोयल आदि ने पदयात्रियों बाल भोग वितरित कर महाराज का स्वागत किया। बाल्मीकि समाज के गिर्राज सिंह, नितिन तौमर ने गदा एवं चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 10:10 IST
UP: जिन्हें 'राम नाम' से दिक्कत है, वो लाहौर की टिकट कटवा लें...बागेश्वर बाबा का कोसी में बड़ा बयान #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #DheerendraShastriStatement #BageshwarDham #SanatanEktaYatra #RamNameControversy #KosiKalanNews #HinduNationRemark #रामनामविवाद #बागेश्वरधाम #धीरेंद्रशास्त्रीबयान #सनातनएकतापदयात्रा #SubahSamachar
