Dharmendra: अस्पताल पहुंचकर भी धर्मेंद्र से नहीं मिल पाए शाहरुख-सलमान समेत कई सेलेब्स, जानें क्यों?

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र बीते कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। इसी बीच अमर उजाला ने देओल परिवार से बीते 20 साल से जुड़े हुए शख्स से बात की, जिसने कई जानकारियां साझा कीं। परिवार वालों को भी मिलने की इजाजत नहीं सूत्र ने अमर उजाला को बताया कि ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र को जिस कमरे में रखा है, वहां डॉक्टरों के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं है। परिवार वाले बस खिड़की से ही धर्मेन्द्र को देख सकते हैं। सनी-बॉबी से बात करके पहुंचे सेलेब्स सूत्र ने बताया कि सोमवार रात अस्पताल पहुंचे शाहरुख-सलमान समेत बाकी सेलेब्स यहां सिर्फ देओल परिवार के सदस्यों से मिलकर लौट गए। इनमें से कईयों ने सनी और बॉबी देओल को फोन करके धर्मेंद्र से मिलने की इजाजत मांगी थी, इसके बाद ही वो लोग अस्पताल पहुंचे। यह खबर भी पढ़ेंःDharmendra Health Update Live:धर्मेंद्र की तबीयत के चलते रुके फिल्मों के प्रमोशन, सनी बोले- पापा रिकवर कर रहे 90वें जन्मदिन को उत्साहित हैं धर्मेंद्र सूत्र ने यह भी बताया कि धर्मेन्द्र अगले महीन (8 दिसंबर) आने वाले अपने 90वें जन्मदिन के लिए भी बेहद उत्साहित हैं। वो इसे लोनावला वाले घर पर धूमधाम से मनाना चाहते हैं। वे इस मौके को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 15:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dharmendra: अस्पताल पहुंचकर भी धर्मेंद्र से नहीं मिल पाए शाहरुख-सलमान समेत कई सेलेब्स, जानें क्यों? #Bollywood #Entertainment #National #Dharmendra #DharmendraHealth #DharmendraHealthUpdate #DharmendraNews #DharmendraLatestNews #DharmendraBreaking #ShahRukhKhan #SubahSamachar