Kangra News: धर्मशाला कॉलेज के छात्रों ने किया विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण
धर्मशाला। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के लोक प्रशासन विभाग के छात्रों ने वीरवार को तपोवन में विधानसभा सदन का ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक शैक्षिक भ्रमण किया। यह भ्रमण छात्रों को राज्य की विधायी प्रक्रिया, लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं और प्रशासनिक ढांचे को निकटता से समझाने के उद्देश्य से आयोजित किया। भ्रमण का संचालन लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान छात्रों ने समिति कक्षों, पुस्तकालय और सदन की कार्यप्रणाली को भी विस्तार से जाना। डॉ. अजय कुमार ने कहा छात्रों ने लोकतंत्र की जड़ों, विधान निर्माण की प्रक्रिया और राज्य प्रशासन की वास्तविक गतिशीलता को समझा। यह अनुभव उनके भविष्य को और अधिक सशक्त एवं दिशाबद्ध करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 19:06 IST
Kangra News: धर्मशाला कॉलेज के छात्रों ने किया विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
