Rampur News: अंधियारे को चीर जीवन में उजियारा फैला रहे धर्मपाल

अंधियारे को चीर जीवन में उजियारा फैला रहे धर्मपाल रामपुर। बेसिक शिक्षा विभाग जनपद में 54 दृष्टिहीन विद्यार्थियों के जीवन में उजियारा फैला रहा है। विद्यालयों में इनको ब्रेल लिपि सिखाने के लिए अलग-अलग ब्लॉकों पर 4 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की आंखों की रोशनी बचपन में किसी न किसी कारण चली गई थी। जनपद का एक दृष्टिबाधित विद्यार्थी लखनऊ में शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है।जनपद में दृष्टिहीन विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि सिखाने के लिए अलग से विद्यालय की व्यवस्था नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग के ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में समावेशी तौर पर इनको अध्ययन कराया जाता है। इस वक्त सभी ब्लॉकों में 54 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। इनको ब्रेल लिपि सिखाने के लिए विशेष शिक्षक विद्यालयों में समय-समय पर पहुंचते हैं। दृष्टिहीन बच्चों में ब्रेल लिपि का ज्ञान बढ़ाते हैं। शिक्षकों का कहना है कि इन बच्चों की आंखों की रोशनी भले ही चली गई हो, लेकिन इसके बावजूद इनमें जीवन के प्रति उत्साह साफ नजर आता है। अंधियारों को चीरकर उजियारे की तरफ बढ़ने का जज्बा दिखता है। यही वजह है कि बच्चे अपनी शारीरिक कमी को पीछे छोड़ अपने जीवन को नई दिशा देने में जुटे हुए हैं। दृष्टिहीन धर्मपाल गढ़ रहे सुनहरा भविष्य सदर तहसील के गांव अलीगंज बेनजीर के रहने वाले धर्मपाल लखनऊ के शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जीवन में मेहनत करने में कभी पीछे हटना नहीं चाहिए। आपको जैसे ही अवसर मिले मेहनत को अपनी कामयाबी बना दो। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा जनपद में दृष्टिहीन छात्रों के लगे शिविर में हासिल की। इसके बाद संभल के चंदौसी में विशेष विद्यालय में पहुंचकर 10वीं व 12वीं की पढ़ाई पूरी की। बीए की पढ़ाई के लिए लखनऊ चले गए। धर्मपाल यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहते हैं। धर्मपाल को अपने माता-पिता और परिवार जनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। क्या होती ब्रेल लिपि ब्रेल लिपि एक प्रकार की भाषा है, जिसका उपयोग दृष्टिहीन लिखने और पढ़ने के लिए करते हैं। लिपि को दृष्टिहीनों को पढ़ने और लिखने में छूकर व्यवहार में लाया जाता है। लिपि में अलग-अलग अक्षरों, संख्याओं और विराम चिन्हों को दर्शाया जाता है। इसे पढ़ने के लिए विशेेष प्रकार के कागज का इस्तेमाल होता है, जिसे पर उभरे हुए बिंदुुओं को छूकर पढ़ा जा सकता है। टाइपराइटर की तरह एक मशीन ब्रेलराइटर के माध्यम से ब्रेल लिपि को लिखा जा सकता है। लिपि सीखने में विशेष शिक्षक विद्यार्थियों का सहयोग करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rampur



Rampur News: अंधियारे को चीर जीवन में उजियारा फैला रहे धर्मपाल # #Rampur #SubahSamachar