धनतेरस: शिखर से आधार तक स्वर्णमंडित मंदिर में पहली बार पूजी गईं मां अन्नपूर्णा, कनाडा से आई थी प्रतिमा
Annapurna Temple in Varanasi: श्री काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार स्वर्णमंडित मंदिर में मां अन्नपूर्णा का श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। स्वर्णमयी मंदिर में विराजमान मां अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन के साथ ही खजाने का प्रसाद भी लिया। 22 अक्तूबर तक श्रद्धालुओं को माता का खजाना और लावा वितरित किया जाएगा। शनिवार की भोर में श्री काशी विश्वनाथ धाम में विराजमान मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप का शृंगार हुआ। मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन पूजन कर खजाने का प्रसाद भी ग्रहण किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 20:04 IST
धनतेरस: शिखर से आधार तक स्वर्णमंडित मंदिर में पहली बार पूजी गईं मां अन्नपूर्णा, कनाडा से आई थी प्रतिमा #CityStates #Varanasi #Dhanteras2025 #MaaAnnapurna #KashiVishwanathTemple #VaranasiNews #SubahSamachar