Hamirpur (Himachal) News: चट्टानें गिरने से दो घंटे बाधित रहा धनेटा-बंगाणा मार्ग
धनेटा (हमीरपुर)। बरसात के मौसम में धनेटा-बंगाणा मार्ग पर पीपलू के समीप भूस्खलन होने से सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गईं। इससे यातायात बाधित हो गया। एचआरटीसी की बस नादौन से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई तो बस को पीपलू के पास रुकना पड़ा। बस में सवार विद्यार्थियों और पीजीआई चंडीगढ़ जा रहे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे तक सड़क पूरी तरह से बाधित रही। इससे अन्य वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। स्थानीय लोगों और प्रशासन की सहायता से मौके पर जेसीबी मशीन बुलाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाकर वाहनों के लिए बहाल किया गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम में इस संवेदनशील मार्ग पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग को समय पर तत्परता से कार्य करना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 18:52 IST
Hamirpur (Himachal) News: चट्टानें गिरने से दो घंटे बाधित रहा धनेटा-बंगाणा मार्ग #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar