Una News: धन गुरु नानक प्रगटया मिटी धुंध जग चानन होया

संतोषगढ़ (ऊना)। सुबह-सवेरे ही गुरुद्वारों में श्री गुरुग्रंथ साहिब के पवित्र पाठ और गुरबाणी के कीर्तन की गूंज सुनाई देने लगी। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारों में पहुंचकर माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। जिले के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गिड़गड़ा साहिब (पूबोवाल), गुरुद्वारा सुबोआना साहिब (हरोली), गुरुद्वारा बाबा बंदा बहादुर साहिब (हीरां), गुरुद्वारा दशम पातशाही, गुरुद्वारा बाबा जवाहर सिंह जी (सनोली), गुरुद्वारा सिंह सभा (संतोषगढ़), गुरुद्वारा शहीदां सिंहा दा, तथा पूना, वीनेवाल, अजोली और देहलां स्थित गुरुद्वारों में प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा, संतोषगढ़ से दोपहर बाद पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन आरंभ हुआ, जो मेन बाजार, पुराना बस अड्डा और वीरभद्र चौक से होता हुआ गुरुद्वारा शहीदां सिंहा दा तक पहुंचा। रास्ते भर संगत ने श्रद्धापूर्वक कीर्तन सुने और अरदास में भाग लिया। गुरुद्वारों में रागी जत्थों ने मधुर शबद कीर्तन कर संगतों को निहाल किया, वहीं श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर भी लगाया गया। पूरे क्षेत्र में गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व उल्लास, श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में मनाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: धन गुरु नानक प्रगटया मिटी धुंध जग चानन होया #DhanGuruNanakAppearedAndTheFogVanishedAndTheWorldBecameBright. #SubahSamachar