Noida News: जहरखुरानी के खिलाफ चला संयुक्त जांच अभियान
दादरी। त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी द्वारा संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर जहरखुरानी एवं मानव तस्करी की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती गई। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि त्योहारों के समय ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह अभियान चलाया गया। अभियान के तहत रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की गहन जांच की गई। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 18:00 IST
Noida News: जहरखुरानी के खिलाफ चला संयुक्त जांच अभियान #Sgfd #SubahSamachar
