Agra News: आगरा में ेंडीजीपी आज छात्रों को पढ़ाएंगे साइबर सुरक्षा का पाठ
आगरा। साइबर अपराधियों के शिकंजे से लोगों को बचाने और इन घटनाओं पर अंकुश के लिए छात्रों, उद्यमियों और पुलिसकर्मियों को जागरूक किया जाएगा। आगरा कमिश्नरेट पुलिस की ओर से मंगलवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में जागरूकता कार्यशाला आयोजित की जाएगी जो तीन सत्रों में होगी। इसमें प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण पहले सत्र में छात्र-छात्राओं को वर्चुअल माध्यम से जुड़कर साइबर अपराध से बचने की जानकारी देंगे। दूसरे सत्र में शहर के उद्यमी और तीसरे सत्र में पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए जाएंगे। डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि पहला सत्र मंगलवार सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक चलेगा। इसमें कक्षा 9 से ऊपर के शहरभर के स्कूल, कॉलेज और विवि के करीब 900 छात्र शामिल होगें। कार्यक्रम शुरू होने के एक घंटे बाद 10:30 बजे डीजीपी राजीव कृष्ण वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। वह छात्र-छात्राओं को साइबर ठगों से बचने की जानकारियां देगें। उद्यमी और सीनियर सिटीजन को दूसरे सत्र में दोपहर 12 से 2 बजे तक समझाया जाएगा। इसमें समाजसेवी, सीनियर सिटीजन, होटल संचालक, कंपनी प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उन्हें डिजिटल अरेस्ट, क्रेडिट कार्ड, एपीके फाइल से मोबाइल हैक और अन्य तरह की साइबर ठगी से सावधान रहने के बारे में बताया जाएगा। पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम से निपटने का प्रशिक्षण तीसरा सत्र अपराह्न 3 से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसमें कमिश्नरेट के पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध की बारीकियों को बताया जाएगा, जिससे वह खुद के साथ दूसरों के साथ साइबर ठगी होने से बचा सकें। कार्यशाला से जूम लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है लोगसाइबर क्राइम की कार्यशाला में जुड़ने के लिए पुलिस जूम लिंक जारी करेगी। इसके माध्यम से जुड़कर लोग साइबर ठगी के रोकथाम के सुझावों के बारे में जान सकते हैंं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:49 IST
Agra News: आगरा में ेंडीजीपी आज छात्रों को पढ़ाएंगे साइबर सुरक्षा का पाठ #DGPToTeachCyberSecurityLessonsToStudentsInAgraToday #SubahSamachar
