Una News: गगरेट के सरिया उद्योग में डीजीजीआई टीम की दबिश

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट क्षेत्र में दिल्ली से आई डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) की टीम ने सोमवार को गगरेट के एक सरिया उद्योग में दबिश दी। उक्त सरिया उद्योग में स्क्रैप का आयात किया जाता है। सोमवार सुबह से टीम देर शाम तक उद्योग और उससे बड़े अधिकारियों के निवास स्थान पर रिकॉर्ड खंगालने में जुटी रही। गगरेट क्षेत्र में डीजीजीआई टीम की ने तीन जगह दबिश दी। उद्योग के अलावा संबंधित अधिकारियों के घरों में भी छापा मारा गया। इस कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि, डीजीजीआई टीम ने इस दौरान न तो किसी को उद्योग और घरों के अंदर जाने की इजाजत दी और न ही किसी को बाहर आने दिया। यह कार्रवाई पूरा होने तक डीजीजीआई का कोई भी अधिकारी सामने आने से भी बचता रहा। गगरेट में स्थापित सरिया उद्योग बढ़ी तेजी के साथ उभरा है। हिमाचल के साथ पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी इसने अपनी साख बनाई है। उद्योग में स्क्रैप से सरिया बनाया जाता है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से यह सरिया उद्योग विदेशों से भी स्क्रैप का आयात कर रहा है। डीजीजीआई को शक है कि उक्त उद्योग ने स्क्रैप आयात में जीएसटी की बड़े पैमाने पर हेराफेरी की है। यही वजह है कि डीजीजीआई की दिल्ली से आई टीम ने आते ही बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू करते हुए उद्योग का सारा रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। अभी तक टीम के हाथ कुछ लगा या नहीं, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन जिस तरह से उद्योग के अंदर व बाहर डीजीजीआई के अधिकारी डटे हुए हैं, उससे लोगों में यह चर्चा आम है कि कोई बड़ा मामला हो सकता है। समाचार लिखे जाने तक उद्योग परिसर में डीजीजीआई की कार्रवाई जारी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 20:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: गगरेट के सरिया उद्योग में डीजीजीआई टीम की दबिश #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Una #DggiRaid #DggiRaidUna #UnaNewsToday #SariaIndustryUna #SubahSamachar