DGCA: विमानों में हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर डीजीसीए सख्त, एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमानों में हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर सख्त रुख अपनाया है। डीजीसीए ने एयर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीजीसीए ने पूछा है कि एयरलाइंस पर नियामक दायित्वों की अवहेलना के लिए कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। डीजीसीए के मुताबिक, छह दिसंबर 2022 को पेरिस-नई दिल्ली की उड़ान में यात्रियों के दुर्व्यवहार की दो घटनाएं हुईं। उन्हें डीजीसीए के संज्ञान में लाया गया। पहली घटना में एक यात्री को शौचालय में धूम्रपान करते पकड़ा गया। वह नशे में था और उसने चालक दल की बात नहीं मानी। एक अन्य घटना एक अन्य यात्री द्वारा कथित रूप से एक खाली सीट और साथी महिला यात्री के कंबल पर पेशाब करने से संबंधित है, जब वह शौचालय गई थी। DGCA ने एयर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि 6 दिसंबर 2022 को पेरिस-नई दिल्ली उड़ान पर यात्रियों के दुर्व्यवहार से संबंधित उनके नियामक दायित्वों की अवहेलना के लिए उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




DGCA: विमानों में हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर डीजीसीए सख्त, एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी #IndiaNews #National #Dgca #AirIndia #AirIndiaManager #नागरिकउड्डयनमहानिदेशालय #SubahSamachar