Delhi Airport: स्पाइसजेट की फ्लाइट में देरी से एरोब्रिज में फंसे यात्री, DGCA ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट के एरोब्रिज पर यात्रियों के एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के मामले में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट एयरवेज को नोटिस जारी किया है और घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। यह घटना 10 जनवरी को हुई थी, जब बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट के एरोब्रिज पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था। वहीं, विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा है कि खराब मौसम के चलते क्रू को आने में ज्यादा समय लगा था, जिसके कारण उड़ान भरने में देरी हुई। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि 10 जनवरी को स्पाइसजेट की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट (SG 8133) में देरी मौसम की गड़बड़ी और विमान की पिछली फ्लाइट के डिले होने के कारण हुई थी। आने वाले क्रू बेंगलुरु की फ्लाइट को संचालित करने के योग्य नहीं थे। इसलिए एक अन्य फ्लाइट से क्रू की व्यवस्था की गई थी। View this post on Instagram A post shared by Soumil Agarwal | Travel (@soumilvlogs) बयान में कहा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बोइंग विमान के लिए 'टर्नअराउंड टाइम' औसतन 40-45 मिनट है, जबकि इस विशेष फ्लाइट के लिए टर्नअराउंड टाइम औसत से करीब 20 मिनट ज्यादा था। यात्रियों ने सुरक्षा जांच पूरी कर ली थी, इसलिए उनसे एरोब्रिज पर इंतजार करने का अनुरोध किया गया था। सभी यात्रियों को सर्विस रिकवरी वाउचर भी दिए गए थे। बता दें, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के एरोब्रिज पर इंतजार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर एक सह-यात्री ने साझा किया है। जिसमें कुछ यात्रियों को पानी मांगते हुए सुना जा सकता है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर यात्री ने लिखा कि वह इस बात को समझते हैं कि कभी-कभी फ्लाइट में देर हो जाती है, लेकिन यात्रियों को बोर्डिंग गेट पार कराना, फिर उड़ान के गेट बंद करना और बीच में बंद करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि जब यात्रियों ने बोर्डिंग गेट खोलने के लिए कहा तो अधिकारियों ने इनकार कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 22:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Delhi Airport: स्पाइसजेट की फ्लाइट में देरी से एरोब्रिज में फंसे यात्री, DGCA ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट #IndiaNews #National #SubahSamachar