Pee in Plane Row: विमान में महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में डीजीसीए सख्त, महिला आयोग ने भी नोटिस भेजा

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पेरिस-नई दिल्ली उड़ान में एक महिला के कंबल पर पेशाब करने के मामले में एयर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमानन कंपनी ने नियामक को इस घटना की जानकारी नहीं दी। इसलिए उनसे जवाब मांगा गया है। बता दें कि एयर इंडिया ने गुरुवार को पिछले साल 6 दिसंबर को हुई इस शर्मनाक घटना की पुष्टि की थी। घटना के महज दस दिन पहले पिछले इसी तरह की एक घटना एयरलाइन की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली उड़ान के दौरान बिजनेस क्लास में भी हुई थी। 26 नवंबर को नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी 70 वर्षीय महिला सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। उस घटना की सूचना भी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को भी नहीं दी गई थी। अब इस इन मामलों पर नियामक ने सख्ती दिखाई है। नियामक ने एयरलाइन की खिंचाई करते हुए कहा कि उसका आचरण गैरपेशेवर है। डीजीसीए ने एयरलाइन, उसके उड़ान सुरक्षा निदेशक और न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान का संचालन करने वाले चालक दल के सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर बताने को कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों ना की जाए डीजीसीए के सूत्रों के अनुसार, एक एयरलाइन किसी भी घटना की सूचना तुरंत विमानन सुरक्षा नियामक को देने के लिए बाध्य है। डीजीसीए ने एक बयान में कहा, 'एयर इंडिया ने एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब करने की घटना की सूचना नहीं दी। इसलिए हमने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए एयर इंडिया से रिपोर्ट मिलने के बाद उसके खिलाफ किसी भी कार्रवाई पर विचार करेगा। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया था कि एयर इंडिया का पेरिस-दिल्ली विमान छह दिसंबर को सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा और हवाई अड्डे के सुरक्षा बल को सूचित किया गया कि पुरुष यात्री शराब के नशे में था और वह चालक दल के सदस्यों के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था। उन्होंने बताया कि महिला यात्री ने शुरू में लिखित शिकायत की थी, लेकिन उसने पुलिस में मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया और इसलिए आव्रजन एवं सीमा शुल्क संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद यात्री को हवाई अड्डे के सुरक्षा घेरे से जाने दिया गया। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ''एयर इंडिया इस बात की पुष्टि करता है कि छह दिसंबर, 2022 को पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या 142 में एक यात्री ने साथी यात्री की खाली सीट और कंबल पर पेशाब किर दिया। चालक दल ने आरोपित की पहचान की पीड़ित यात्री को दूसरी सीट मुहैया कराई गई। पीड़ित और आरोपी के बीच सहमति बन जाने के बाद सीआईएसएफ ने लिखित माफी मांगने के बाद आरोपी को वहां से जाने दिया। बयान में कहा गया है, 'पीड़िता की इच्छा का सम्मान करते हुए एयर इंडिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pee in Plane Row: विमान में महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में डीजीसीए सख्त, महिला आयोग ने भी नोटिस भेजा #BusinessDiary #National #PeeInPlaneRow #AirIndia #Dgca #UrinationInPlane #PeeOnWomanPassenger #SubahSamachar