Biz Updates: इंडिगो का 30 चौड़ी बॉडी वाले ए350 विमानों के लिए एयरबस से करार, DGCA की परीक्षा पर अपडेट

इंडिगो ने शुक्रवार को एयरबस के साथ 30 अतिरिक्त ए350-900 विमान खरीदने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, जिससे वाइड-बॉडी विमानों के लिए उसके कुल ऑर्डर 60 हो गए। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ने अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के विस्तार के क्रम में यह समझौता किया है। एयरलाइन के पास अब 40 और ए350 परिवार के विमानों के खरीद अधिकार हैं। वर्तमान में इंडिगो के पास 400 से अधिक विमानों का बेड़ा है। डीजीसीए ने फ्लाइट क्रू परीक्षा के लिए शुरू की कंप्यूटराइज्ड नंबर ऑटो जेनरेशन की सुविधा नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने फ्लाइट क्रू परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर नंबर ऑटो जेनरेशन की सुविधा शुरू की है। यह पहल आवेदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और दस्तावेजों को मैनुअल रूप से जमा करने की जरूरत खत्म करने के लिए है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को एलान किया कि 16 अक्तूबर से शुरू हुई यह सुविधा pariksha.dgca.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने सीबीएसई बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है, वे डिजीलॉकर के जरिये सत्यापन होने के बाद इसका लाभ उठा सकते हैं। जल्द ही इस सुविधा का विस्तार अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों के लिए भी किया जाएगा। यह कदम नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू के दिशानिर्देशों का हिस्सा है. इस पहल का मकसद बिना मानवीय हस्तक्षेप के छात्रों और हितधारकों के लिए मंजूरी प्रक्रियाओं को डिजिटलीकरण करना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 22:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: इंडिगो का 30 चौड़ी बॉडी वाले ए350 विमानों के लिए एयरबस से करार, DGCA की परीक्षा पर अपडेट #BusinessDiary #National #SubahSamachar