Indigo Crisis: डीजीसीए ने 8 सदस्यीय निगरानी दल का गठन किया, टीम के दो मेंबर की तैनाती एयरलाइन के दफ्तर में
देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो में हालिया उड़ान रद्दीकरण और परिचालन गड़बड़ी के बाद डीजीसीए ने बड़ा कदम उठाया है। नियामक ने एक आठ सदस्यीय विशेष निगरानी दल गठित की है। इस टीम के दो अधिकारी सीधे एयरलाइन के कॉर्पोरेट ऑफिस में तैनात किए जाएंगे, जो एयरलाइन के रोजमर्रा के कार्य-कलापों की पैनी निगरानी रखेंगे। (यह खबर अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 17:20 IST
Indigo Crisis: डीजीसीए ने 8 सदस्यीय निगरानी दल का गठन किया, टीम के दो मेंबर की तैनाती एयरलाइन के दफ्तर में #BusinessDiary #National #IndigoCrisis #Airline #Dgca #AviationMinistry #SubahSamachar
