Noida News: कोहरे में सफर बना चुनौती, हादसे के बाद विभाग ने जारी की सुरक्षा गाइडलाइन
मथुरा हादसे के बाद परिवहन विभाग ने किया चार बसों का चालान-32 अन्य वाहन सीज, नियमों का उल्लंघन करते पाए गए थे यह वाहन-नोएडा में अवैध बस स्टॉप पर यात्रियों को ढोती हैं निजी बसें माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे में हुए बस हादसों के बाद से जिला प्रशासन और परिवहन विभाग सख्त हो गया है। एआरटीओ उदित नारायण पांडेय ने बताया कि बढ़ते कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है और दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि नोएडा से अवैध रूप से बस स्टॉप बनाकर यह निजी बसें यात्रियों को ढोती हैं, इसमें एक्सप्रेसवे के कई स्थान भी शामिल हैं। शहर के सेक्टर 142 स्थित एडवांट के पास कोई भी वैध बस स्टॉप नहीं है। इसी तरह महामाया फ्लाइओवर और फिल्म सिटी फ्लाइओवर के नीचे से निजी बसें बिना अनुमति के रोककर सवारियां ढोती हैं। यह क्रम शाम आठ बजे से लेकर देर रात 1 बजे तक जारी रहता है। इतना ही नहीं यदि आप निजी बस के जरिए अपनी बुकिंग कराते हैं तो आपको बस ऑपरेटर ऐसे स्थानों पर बस स्टॉप होने का दावा करते हुए बोर्डिंग स्थान का चयन करने के लिए देते हैं। जबकि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे में लाखों की संख्या में वाहन तेज गति से चलते हैं, एक्सप्रेसवे में किसी भी स्थान पर बसों और अन्य वाहनों को रोकना सख्त मना है। हालांकि वाहन खराब होने की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस उनका सहारा जरूर बनती है, लेकिन अन्य ऐसे वाहन अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। कुछ इसी तरह की घटना मंगलवार की सुबह मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे में देखने को मिली, जहां एक के बाद एक बस व अन्य वाहन आपस में घने कोहरे के चलते कम दृश्यता होने से टकरा गए, जिसने एक बड़े हादसे का रूप ले लिया। हालांकि इस बीच परिवहन विभाग ने चार बसों में अनियमितता पाए जाने पर भारी भरकम चालान किया है। इसके अलावा कुल 32 वाहनों के खिलाफ सीज की कार्रवाई भी की गई है। विभाग ने वाहन चालकों के लिए जारी किया अलर्ट: एआरटीओ उदित नारायण ने कहा कि यदि अत्यंत आवश्यक न हो तो कोहरे में यात्रा से बचना चाहिए, क्योंकि समय से अधिक जीवन की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। मजबूरी में यात्रा करनी पड़े तो वाहन को धीमी गति से चलाएं और पूरी सतर्कता बरतें। वाहन चलाते समय एसी का प्रयोग न करें, बल्कि हल्का हीटर चलाकर उसकी हवा विंडस्क्रीन की ओर रखें, ताकि शीशे पर वाष्प न जमे। यदि वाहन में डिफॉगर की सुविधा उपलब्ध हो तो उसे हल्के गर्म तापमान पर चालू रखें। उन्होंने बताया कि वाहन की खिड़की का शीशा थोड़ा खुला रखने से अतिरिक्त नमी बाहर निकल जाती है और वेंटिलेशन बना रहता है। कांच को हाथ से साफ करने के बजाय सूखे सूती या माइक्रोफाइबर कपड़े का ही उपयोग करें। हेडलाइट को लो बीम पर रखें और दिन के समय भी घना कोहरा होने पर हेडलाइट जलाकर ही वाहन चलाएं। एआरटीओ ने कोहरे के दौरान हैजार्ड लाइट चालू रखने की सलाह दी, जिससे पीछे से आने वाले वाहन सतर्क रह सकें। अपनी लोकेशन जानने के लिए गूगल मैप जैसे नेविगेशन एप की मदद लें।ओवरटेक और सड़क किनारे न खड़ा करें वाहन : उन्होंने स्पष्ट किया कि कोहरे में ओवरटेक न करें और सड़क किनारे खड़े या खराब वाहनों से विशेष सावधानी बरतें। दो लेन सड़कों पर गति धीमी रखते हुए बाएं किनारे के सहारे चलें, जबकि फोर लेन या डिवाइडर वाली सड़कों पर डिवाइडर के सहारे वाहन चलाना अधिक सुरक्षित रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:22 IST
Noida News: कोहरे में सफर बना चुनौती, हादसे के बाद विभाग ने जारी की सुरक्षा गाइडलाइन #Fgd #SubahSamachar
