Noida News: पड़ोसियों पर दंपती को पीटने का आरोप
दनकौर। दनकौर कस्बे के रहने वाले एक दंपती को पड़ोसियों ने लोहे के पाइप से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। नया बांस मोहल्ला निवासी विनोद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार की सुबह वह अपने घर से किसी काम के लिए बाजार जा रहे थे। इस दौरान पड़ोस के रहने वाले तीन लोगों ने बेवजह उनके साथ गाली-गलौज कर दी। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर लोहे के पाइप से जानलेवा हमला कर दिया। लहूलुहान स्थिति में उसको बचाने वहां पहुंची पत्नी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है शिकायत के आधार पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:45 IST
Noida News: पड़ोसियों पर दंपती को पीटने का आरोप #Dsfgsfdg #SubahSamachar
