Noida News: सेक्टर-12 में शिव दुर्गा मंदिर से मुकुट चोरी
नोएडा। सेक्टर-12 के वी ब्लाक स्थित शिव दुर्गा मंदिर के गर्भगृह से चोरों ने मंगलवार को भोले बाबा की पिंडी पर जड़ी चांदी और मुकुट चोरी कर लिया। जब सुबह मंदिर के सेवादार पहुंचे तब चोरी का पता चला। इस मामले में मंदिर समिति की तरफ से कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर 12 के वी ब्लाक में शिव दुर्गा मंदिर में मंगलवार देर रात को चोर गेट की कुंडी काटकर अंदर घुसे। वहां भोले बाबा की पिंडी पर जड़ी चांदी चुरा लिया। साथ ही चोर मूर्तियों पर लगे चांदी के मुकुट भी चोरी कर लिए। सुबह जब सेवादार मंदिर पहुंचे तो गेट खुला पड़ा था। अंदर सामान इधर-उधर फैला पड़ा था। मंदिर समिति के महासचिव कपिल के मुताबिक चोर मंदिर परिसर से चांदी के चार छत्र व पिंडी पर जड़ा चांदी का पत्र चोरी कर ले गए। करीब पांच-छह किलो चांदी की चोरी की गई है। कोतवाली सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस की चार टीमें लगी हुई है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:13 IST
Noida News: सेक्टर-12 में शिव दुर्गा मंदिर से मुकुट चोरी #Sfgsfdg #SubahSamachar