Dewas News : डीजल के दो टैंकरों में आग लगने के बाद धमाका, दूर-दूर तक दिखाई दीं लपटें, सहम उठे लोग

देवास जिले के सिंगावदा क्षेत्र में बुधवार रात करीब डेढ़ बजे दो डीजल टैंकरों में भीषण आग लग गई। यह हादसा उज्जैन रोड स्थित सिंगावदा ग्रिड पावर हाउस के पास हुआ। आग लगने से एक टैंकर का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 15:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dewas News : डीजल के दो टैंकरों में आग लगने के बाद धमाका, दूर-दूर तक दिखाई दीं लपटें, सहम उठे लोग #CityStates #MadhyaPradesh #DewasNewsToday #देवाससमाचार #देवासन्यूज़ #DewasNews #DewasHindiNews #DewasNewsInHindi #DewasAccident #DewasBlast #SubahSamachar