Devprayag: गढ़ाकोट गांव में घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती, गांव में दहशत का माहौल

टिहरी में देवप्रयागब्लॉक के गढ़ाकोट गांव में जंगली भालू ने दूसरी बार हमला कर एक और महिला को बुरी तरह घायल कर दिया। महिला को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरे क्षेत्र में भालू की दहशत बनी है। ग्राम प्रधान विजय सिंह असवाल ने बताया सोमवारसुबह गढ़ा कोट निवासी गुड्डी देवी(45) पत्नी जोत सिंह मवेशियों के लिए घास लेने गांव की सड़क के नीचे जंगल में गईथी। यहांघनी झाड़ियों में छिपे जंगली भालू ने अचानक गुड्डी देवी पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। गुड्डी देवी के शोर मचाने पर आस पास मौजूद महिलाओं ने उसे किसी तरह भालू के चंगुल से छुड़ाया। घायल गुड्डी देवी को ग्रामीणों ने उपचार के लिए श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। Uttarakhand Weather:ऑरेंज अलर्टपहाड़ से मैदान तक तेज बारिश, कई जगह हाईवे बंद, अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 14:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Devprayag: गढ़ाकोट गांव में घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती, गांव में दहशत का माहौल #CityStates #Dehradun #Tehri #Uttarakhand #Devprayag #BearAttack #BearAttackOnWoman #Bear #BearInUttarakhand #SubahSamachar