Banke Bihari Temple: वीकेंड पर आराध्य के दर्शन को उमड़ी भीड़, बेहोश होकर गिरे श्रद्धालु, पुलिस के छूटे पसीने

उत्तर प्रदेश की तीर्थनगरी मथुरा में वीकेंड पर वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इसे संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। भीड़ में फंसे लोग धक्कामुक्की करते हुए आगे बढ़ते दिखे। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का बुरा हाल था। पवनदीप निवासी गीता कॉलोनी दिल्ली, गेट नंबर 2 के पास बेहोश होकर गिर पड़ा। इसे चिकित्सक के पास ले जाया गया। इधर मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों और बैरिकेडिंग पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ाई करनी पड़ी। पुलिस की कड़ाई का श्रद्धालुओं ने विरोध तक किया। कई श्रद्धालु बिना दर्शन के ही लौट गए। पुलिस को करनी पड़ी कड़ाई रविवार की सुबह से ही ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ का दबाव देखने को मिला। भीड़ अधिक होने के कारण कई श्रद्धालुओं की जान पर बन आई। भीड़ का दबाव अधिक होने के कारण पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं भी ध्वस्त नजर आईं। अधिक भीड़ वीकेंड पर होने के कारण पुलिस को कड़ाई करनी पड़ी। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचीं जालंधर निवासी अनीता गुप्ता ने कहा कि प्रशासन की कोई भी व्यवस्था यहां दिखाई नहीं देती है। श्रद्धालुओं पर पुलिस शक्ति दिखाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banke Bihari Temple: वीकेंड पर आराध्य के दर्शन को उमड़ी भीड़, बेहोश होकर गिरे श्रद्धालु, पुलिस के छूटे पसीने #CityStates #Mathura #BankeBihariMandir #Vrindavan #SubahSamachar