Mathura News: बांकेबिहारी की एक झलक पाने उमड़े भक्त, दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

वृंदावन में शनिवार, रविवार और इसके बाद सोमवार को गणतंत्र दिवस होने से तीन दिनों का अवकाश होने पर दूसरे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन करने मंदिर पहुंची। पहले दर्शन करने की चाह में मंदिर के पट खुलने से पहले ही द्वार से लेकर मंदिर की गलियां एवं बांकेबिहारी बाजार पूरी तरह श्रद्धालुओं से भर गया। मंदिर से लेकर बाजार तक पैर रखने की जगह नहीं रही। मंदिर के दो प्रवेश द्वारों के सामने सीढ़ियों से लेकर जुगलघाट तिराहा एवं विद्यापीठ चौराहे तक भक्तों की कतार दिनभर लगी रही। मंदिर से विद्यापीठ चौराहे तक लगभग पांच सौ मीटर लंबी कतार लगी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों ने होल्डिंग एरिया में रस्सी की मदद से श्रद्धालुओं को 15 से 20 मिनट तक रोक-रोककर मंदिर की ओर बढ़ाया। इधर दोपहर में बांकेबिहारी मंदिर के पट बंद हो जाने पर श्रद्धालुओं का रैला निधिवन के मार्गों पर देखा गया। श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड प्रबंध कमेटी के सदस्य एवं सेवायत दिनेश गोस्वामी ने बताया कि लगातार तीन दिन का अवकाश होने से शनिवार से ज्यादा श्रद्धालु रविवार को आराध्य के दर्शन के लिए आए। लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आराध्य के दर्शन का लाभ उठाया। सोमवार को गणतंत्र दिवस का अवकाश होने से भी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura News: बांकेबिहारी की एक झलक पाने उमड़े भक्त, दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन #CityStates #Mathura #ThePoliceStruggledToControlTheMassiveCrowd. #SubahSamachar