Meerut News: गढ़ मेले से लौटे श्रद्धालु, जाम से जूझता रहा शहर
गढ़, हापुड़, रोहटा और माल रोड समेत कई मार्गों पर शाम तक बने रहे जाम के हालातफोटोमाई सिटी रिपोर्टर मेरठ। कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण शहर में जाम के हालात बने रहे। शहर में गढ़, हापुड़, रोहटा और माल रोड समेत कई मार्गों पर शाम के समय जाम लगता रहा। इससे राहगीरों को परेशानी हुई।गढ़ गंगा मेले में दस दिनों से श्रद्धालु डेरा डालकर रह रहे थे। बुधवार को मुख्य स्नान के बाद वहां से श्रद्धालुओं का लौटने का सिलसिला तेज हो गया। श्रद्धालु गढ़ रोड से होकर लौटे जो यूनिवर्सिटी रोड, हापुड़ रोड, माल रोड, कंकरखेड़ा रोड, रोहटा रोड से होते हुए अपने गंतव्य को गए। ऐसे में श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर ट्राली और बुग्गियों के कारण जाम के हालात बने रहे। पुलिस कर्मियों को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि शाम के समय श्रद्धालुओं के वाहनों के आने के कारण यातायात पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था, प्रयास रहा कि जाम न लगे। लौटते वाहनों को धीरे-धीरे निकाल कर यातायात सुचारु रखा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 21:06 IST
Meerut News: गढ़ मेले से लौटे श्रद्धालु, जाम से जूझता रहा शहर #DevoteesReturnedFromTheGarhFairAndStruggledWithTrafficJams. #SubahSamachar
