सात शवों का एक साथ अंतिम संस्कार: बच्चों की लाश देख फट पड़ा कलेजा, गांव में पसरा सन्नाटा; नहीं सुलगे चूल्हे

दौसा में हुए दर्दनाक हादसे के बाद गांव असरौली में सन्नाटा छा गया है। 7 लोगों की मौत ने परिवारों को झकझोर कर रख दिया है। अंतिम संस्कार के बाद देर रात जब परिजन लौटे तो उनकी चीखें रात के सन्नाटे को चीरती रहीं। गांव असरौली में बुधवार की देर रात जब मासूमों के साथ अन्य शव गांव पहुंचे तो चीत्कार मच गया। रात के लगभग 10 बजे श्मशान घाट में अलग-अलग स्थानों पर मासूमों को दफनाया गया और महिलाओं का अंतिम संस्कार किया गया। अंत्येष्टि क्रिया करने के बाद जब परिजन लौटे तो घर के अंदर जाते समय हृदय की हूक चीख के साथ आंखों के रास्ते आंसू बनकर निकली। यह देख वहां मौजूद हर व्यक्ति शोक में डूब गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सात शवों का एक साथ अंतिम संस्कार: बच्चों की लाश देख फट पड़ा कलेजा, गांव में पसरा सन्नाटा; नहीं सुलगे चूल्हे #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #DausaAccident #RajasthanAccident #RoadAccident #SubahSamachar