UP: बांके बिहारी के दर्शन के लिए इस कदर उमड़ी भीड़, रास्ते हो गए जाम; गलियों में लगी कतार

श्रीबांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को आराध्य के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर के द्वार से संकरी गलियोें में श्रद्धालुओं की कतार लग गई। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोक-रोककर मंदिर की ओर भेजा। श्रद्धालु भीड़ के दबाव के बीच मंदिर पहुंचे और आराध्य के दर्शन किए। शनिवार सुबह श्रीबांकेबिहारी मंदिर में आराध्य बांकेबिहारी की एक झलक पाने के लिए भक्त सुबह से ही आतुर दिखे। ठंड के बावजूद भक्तों की भीड़ पट खुलने से पहले ही मंदिर के बाहर जमा हो गई। सुदूर क्षेत्रों से आस्था लेकर आ रहे श्रद्धालुओं भीड़ के दबाव के बीच हाथों में प्रसाद और माला लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। भीड़ के दबाव और धक्कोंं के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन किए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा बनाए गए होल्डिंग एरिया पर रोका गया। कुछ समय के बाद उन्हें मंदिर की ओर बढ़ाया गया। इसके बावजूद भीड़ के बीच में सर्वाधिक परेशानी बुजुर्ग, महिला एवं छोटे बच्चों को हुई। श्रद्धालुओं से बच्चों को दबाव से बचाव के लिए अपने कंधों बैठाकर मंदिर की ओर ले जा रहे थे। शाम के समय भी भीड़ कम नहीं हुई। शाम को भी मंदिर की गलियों से लेकर बांकेबिहारी बाजार तक भीड़ लगी रही। श्री बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत अशोक गोस्वामी ने बताया कि शनिवार एवं रविवार को वीकेंड होने के कारण आराध्य के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन मंदिर आते हैं। वह ठाकुरजी के दर्शन करने के साथ ही नगर की परिक्रमा भी लगा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 02:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बांके बिहारी के दर्शन के लिए इस कदर उमड़ी भीड़, रास्ते हो गए जाम; गलियों में लगी कतार #CityStates #Mathura #VrindavanBankeBihariTemple #DevoteesCrowd #WeekendDarshan #MassiveGathering #TempleSecurityArrangements #PoliceHoldingArea #ElderlyWomenChildren #ReligiousTourism #SubahSamachar