Una News: मेरा सांवरा सलोना गिरधारी भजन पर झूमे भक्त

एकमात्र भागवत कथा का श्रवण ही मुक्ति का उपाय : चित्रलेखासंवाद न्यूज एजेंसी ऊना। महादेव मंदिर कोटला कलां ऊना में आयोजित श्री भागवत कथा के दूसरे दिन देवी चित्रलेखा ने कहा कि भगवान की कथा की महिमा शब्दों में नहीं समाई जा सकती। आजकल लोग धर्म को बांटकर अपना बंटवारा करने में लगे हैं, जबकि भागवत कथा का श्रवण ही मुक्ति का रास्ता है। देवी ने बताया कि यह कथा जीवन को बदलने के लिए नहीं, बल्कि प्रभु के नाम का आनंद लेने के लिए है। उन्होंने कहा-प्रभु से बढ़कर कोई सुख नहीं है और इंसान को सांसारिक विषयों के बजाय प्रभु की भक्ति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।कलियुग में गोमाता की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे अपने कर्मों का परिणाम है और गोमाता की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। कथा के दौरान देवी चित्रलेखा ने मेरा सांवरा सलोना गिरधारी भजन गाया, जिस पर भक्त झूम उठे। उन्होंने कहा कि जीवन में बहुत सी चीजें और रिश्ते मनमुताबिक नहीं होते, फिर भी हमें मानव रूप और भारत जैसे पवित्र भूमि पर जन्म लेने का सौभाग्य मिला है, जो सबसे बड़ी कृपा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: मेरा सांवरा सलोना गिरधारी भजन पर झूमे भक्त #DevoteesDancedToTheSongMeraSanwaraSalonaGirdhari #SubahSamachar