Shahjahanpur News: बाबा श्याम के संकीर्तन में अमन मिश्री के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
देव स्वरूपों की झांकियां और फूलों की होली रही आकर्षण का केंद्रसंवाद न्यूज एजेंसीखुटार। खुटार में माता पंथवारी मंदिर के पास बुधवार रात बाबा श्याम के संकीर्तन में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भजन गायक अमन मिश्री के भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। बुधवार शाम हवन, पूजन के बाद श्री श्याम परिवार की ओर से आयोजित बाबा श्याम खाटू के संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। संकीर्तन में नगर और गांवों से आए श्रद्धालुओं ने श्री श्याम बाबा की जोत के समक्ष मत्था टेका। ओम म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वृंदावन से आए अमन मिश्री के भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। भजन गायक यदुवंशी ब्रदर और पीलीभीत से आई रेनू अग्रवाल के भजनों को भी खूब सराहा गया। शाहजहांपुर के झांकी ग्रुप के कलाकारों ने देवस्वरूपों की झांकियां प्रस्तुत कीं। भगवन कृष्ण और गोपिकाओं के स्वरूपों का नृत्य खूब सराहा गया। आधी रात में फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। खुटारमेंभजनसुनातेअमनमिश्री।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:13 IST
Shahjahanpur News: बाबा श्याम के संकीर्तन में अमन मिश्री के भजनों पर झूमे श्रद्धालु #DevoteesDancedToTheHymnsOfAmanMishraInTheSankirtanOfBabaShyam. #SubahSamachar
