भगवान गणेश के विवाह प्रसंग पर झूमे श्रद्धालु

- नारायण सत्संग भवन में हुई शिव महापुराण कथामाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र के नारायण सत्संग भवन में शिव महापुराण कथा हुई। कथा व्यास आचार्य ब्रज किशोर तिवारी महाराज ने कार्तिकेय जन्म से लेकर भगवान गणेश के विवाह प्रसंग सुनाए। कथा के बीच गजानन के गुणगान पर श्रद्धालु झूमते रहे।आचार्य ने बताया कि तारकासुर के वध के लिए शिव के तेज से कार्तिकेय का जन्म हुआ। इसके बाद उन्होंने गणेश जन्म की कथा सुनाई। इसमें बताया कि एक बार स्नान से पहले माता पार्वती ने शरीर पर उबटन लगाई। उस उबटन का उन्होंने पुतला बनाया और उसमें प्राण डाल दिए। इससे गणेश जी जन्म हुआ।बाद में श्रीगणेश का विवाह ऋद्धि और सिद्धि के साथ हुआ। ये दोनों भगवान ब्रह्मा जी मानस पुत्री थीं। इन्हें नारद मुनि के सुझाव पर गणेश जी को समर्पित किया गया था। कथा में यजमान रेनू बहल रहीं। इस दौरान अमित वर्मा, सुमित विश्नोई, शिल्पी सिंघल, नीलम वर्मा, आरती गर्ग, संगीत अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भगवान गणेश के विवाह प्रसंग पर झूमे श्रद्धालु #DevoteesDanceOnTheOccasionOfLordGanesha'sMarriage. #SubahSamachar