Yamuna Nagar News: श्रद्धालुओं में वैष्णो दरबार में नया साल मनाने की होड़

जगाधरी। नए साल के आगमन में अभी एक महीना शेष है और इसका स्वागत करने का युवाओं में भारी उत्साह है। नववर्ष को यादगार बनाने के लिए युवा कई योजनाएं बना रहे हैं। नया साल का जश्न पहाड़ों, ऐतिहासिक नगरी व पर्यटन स्थल पर मनाने की ज्यादा होड़ है। वहीं काफी संख्या में लोग माता वैष्णो देवी, मथुरा, वृंदावन, काशी व अन्य धार्मिक स्थलों का रूख कर रहे हैं। इस कारण इस रूट की सभी ट्रेनों में सीटों की मांग बढ़ गई है। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा व जम्मूतवी की ट्रेनें नोरूम स्टेटस पर चल रही हैं।इसके अलावा मथुरा, वाराणसी, अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। यही नहीं हालात ऐसे हैं कि इस रूट की ट्रेनों में दिसंबर के अंतिम दिनों में वेटिंग भी नहीं मिल रही है। 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक लंबी वेटिंग है और टिकट कंफर्म होने की संभावना 15 प्रतिशत से भी कम है। लोग 30 दिसंबर से दो जनवरी तक का समय धार्मिक स्थलों पर बिताना चाहते हैं। इसके लिए लोग श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, जम्मूतवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या का रूख कर रहे हैं। इससे इन रूट की गाड़ियों में भीड़ बढ़ गई है।यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस में वेटिंग के 50 के पार चली गई है। वहीं, 30 व 31 दिसंबर में वेटिंग भी नहीं है। इसी तरह कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या 13151 सियालदह एक्सप्रेस में 28 दिसंबर से एक जनवरी तक वेटिंग भी नहीं है। वहीं, अन्य दिनों में वेटिंग चल रही है। दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक इसमें कोई कंफर्म सीट नहीं है। इसके अलावा बाड़मेर से जम्मूतवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस में भी लंबी वेटिंग है। इसमें 30 व 31 दिसंबर में वेटिंग भी नहीं है। इसी तरह मथुरा जाने वाली गाड़ी संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में दिसंबर के अंतिम व जनवरी के शुरुआती दिनों में कोई सीट नहीं है। अयोध्या जाने वाली गाड़ी संख्या 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस में अभी से वेटिंग 70 के पार पहुंच गई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: श्रद्धालुओं में वैष्णो दरबार में नया साल मनाने की होड़ #DevoteesCompeteToCelebrateNewYearInVaishnoDarbar #SubahSamachar