Vrindavan News: बांकेबिहारी के दर्शन करने आए श्रद्धालु की मौत, दिल्ली से आए थे बेटे के साथ
वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार सुबह दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की मौत हो गई। उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी सांसें थम गईं। श्रद्धालु का नाम अखिल है, जिनकी उम्र 67 वर्ष थी। वे अपने बेटे साहिल के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए आए थे। शनिवार सुबह 8:45 बजे वे मंदिर पहुंचे, जहां अचानक ही बेहोश होकर गिर पड़े।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 11:22 IST
Vrindavan News: बांकेबिहारी के दर्शन करने आए श्रद्धालु की मौत, दिल्ली से आए थे बेटे के साथ #CityStates #Mathura #Agra #Vrindavan #BankeBihariTemple #DevoteeDeath #Collapsed #DuringDarshan #TempleIncident #Akhil #SubahSamachar
