Ganesh Chaturthi: इस साल गणेशोत्सव में 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'स्वदेशी' की झलक, महाराष्ट्र सरकार की बैठक में मंथन
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इस साल का गणेशोत्सव खास होने वाला है। राज्य सरकार और गणेश मंडल मिलकर इस बार के उत्सव को ऑपरेशन सिंदूर और स्वदेशी अभियान से जोड़कर मनाने की तैयारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को गणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह संदेश दिया कि इस बार के गणेशोत्सव में भारतीय सेना के शौर्य और स्वदेशी वस्तुओं के महत्व को दर्शाया जाए। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने अपील की कि मंडल अपने पंडालों में ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाएं, ताकि आम लोग देश के जवानों की बहादुरी और त्याग से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि यह अवसर है कि हम भारतीय सेना के शौर्य को आम जनता तक पहुंचाएं और उन्हें गर्व महसूस कराएं। ये भी पढ़ें:-79th I-Day: लाल किले पर होंगे 171 खास मेहमान, निमंत्रण पत्रों पर ऑपरेशन सिंदूर व चिनाब पुल की झलक; जानिए सबकुछ राज्य सरकार ने बनाई उत्सव की विस्तृत योजना महाराष्ट्र सरकार ने गणेशोत्सव को राजकीय उत्सव का दर्जा दिया है, इसलिए इस बार की तैयारियां भी उसी स्तर पर की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि गणेश भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि विसर्जन, सुरक्षा, ट्रैफिक और साफ-सफाई जैसे सभी मुद्दों पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। ये भी पढ़ें:-West Bengal Protests: उत्तर 24 परगना में डिलिवरी बॉय की मौत पर बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा ईद-ए-मिलाद भी साथ में, कानून-व्यवस्था का ध्यान इसके साथ ही फडणवीस ने यह भी बताया कि गणेशोत्सव के दौरान ही ईद-ए-मिलाद का पर्व भी आ रहा है। इसलिए उन्होंने गणेश मंडलों से अपील की कि शांति और सौहार्द बनाए रखें और प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। बता दें किइस अहम बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) डॉ. पंकज भोयर, गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम, और मुख्य सचिव राजेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 04:42 IST
Ganesh Chaturthi: इस साल गणेशोत्सव में 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'स्वदेशी' की झलक, महाराष्ट्र सरकार की बैठक में मंथन #IndiaNews #National #Maharashtra #GaneshChaturthi #DevendraFadnavis #OperationSindoor #SwadeshiTableaux #SubahSamachar