Jammu News: दुर्गा चक में तालाब के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 23.36 लाख

- नगर निगम आयुक्त और विधायक ने रखी आधारशिलाअमर उजाला ब्यूरो/संवादजम्मू/दोमाना। नगर निगम ने शहर के आसपास लुप्त हो रहे प्राकृतिक जलस्रोतों को संरक्षित करने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में वार्ड-75 के दुर्गा चक में तालाब को संरक्षित करने के साथ ही इसके जीर्णोद्धार का निर्णय लिया है। शनिवार को मढ़ के विधायक सुरिंदर कुमार के साथ नगर निगम आयुक्त डाॅ. देवांश यादव ने तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया। इस काम पर नगर निगम 23.36 लाख रुपये खर्च करेगा।नगर आयुक्त ने कहा कि क्षेत्र में रखरखाव के अभाव से बड़ी संख्या में तालाब व कुएं सूख चुके हैं। इस दिशा में आमजन को भी जागरूक होने की जरूरत है। विधायक ने नगर निगम की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सभी को इस दिशा में सोचने की जरूरत है। योजना के तहत तालाब का जीर्णोद्धार करने के साथ ही इसकी सफाई, रेलिंग निर्माण के साथ ही चारों तरफ पैदल रास्ते का निर्माण करने के साथ सजावटी पौधे लगाए जाएंगे।----------वार्ड 72 और 75 में लगेंगी 300 स्ट्रीट लाइट नगर निगम आयुक्त देवांश यादव और विधायक सुरिंदर कुमार ने दुर्गा चक में स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं। स्थानीय निवासी दीपक पांडे ने बताया कि संग्रामपुर सामुदायिक भवन का निर्माण वर्ष 2017–2018 में शुरू हुआ था जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। वार्ड की स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। ओपन जिम और पार्क विकसित करने की जरूरत है। पतनियाल व आकलपुर पुल का निर्माण जल्द कराने की मांग की। विधायक ने आश्वासन दिया कि वार्ड 72 व 75 में 300 नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। संबंधित विभाग को जल्द काम करवाने के निर्देश दिए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Development news



Jammu News: दुर्गा चक में तालाब के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 23.36 लाख #DevelopmentNews #SubahSamachar