Udaipur News: विकास करें, पर विरासत न छोड़ें , असम राज्यपाल ने उदयपुर शिल्पग्राम में लोक संस्कृति को सराहा

असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य रविवार को उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने शहर की प्रमुख सांस्कृतिक धरोहर शिल्पग्राम का भ्रमण किया। मुख्य द्वार पर तिलक और पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें विभिन्न राज्यों की पारंपरिक झोपड़ियों, स्कल्पचर पार्क, ग्रामीण परिवेश और हस्तशिल्प स्टॉलों का अवलोकन कराया गया। आगामी शिल्पग्राम उत्सव की तैयारियों की जानकारी भी साझा की गई। लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने जीता राज्यपाल का मन शिल्पग्राम के बंजारा मंच पर राज्यपाल ने लंगा-मांगणियार, कालबेलिया, भपंग, गोंधल और डांगी जैसे लोक नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां देखीं। कलाकारों की विविध प्रस्तुतियों से वे बेहद प्रसन्न हुए और कई कलाकारों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि यह लोक कलाओं का अद्भुत प्रदर्शन है, जिसे देख उनका मन गदगद हो गया। विरासत और विकास को साथ लेकर चलने पर दिया जोर राज्यपाल आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि विकास करें, पर अपनी विरासत को न छोड़ें। उन्होंने कहा कि शिल्पग्राम में विरासत और संस्कृति का जो सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कलाकारों और अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रस्तुतियां देश-विदेश में राजस्थान का नाम और ऊंचा करती हैं।असम से जुड़े अपने भाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वे मां कामाख्या से प्रार्थना करते हैं कि कलाकारों को आगे बढ़ने की शक्ति मिले। यह भी पढ़ें-Udaipur Royal Wedding:झीलों के बीच हुई अमेरिकी अरबपति की बेटी की शाही शादी, अब जेनिफर लोपेज करेंगी परफॉर्म इस दौरान पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक फुरकान खान, सहायक निदेशक (वित्त एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी, कार्यक्रम अधिशाषी हेमंत मेहता सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 16:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udaipur News: विकास करें, पर विरासत न छोड़ें , असम राज्यपाल ने उदयपुर शिल्पग्राम में लोक संस्कृति को सराहा #CityStates #Rajasthan #Udaipur #AasamGovrner #SubahSamachar