Dehradun News: 800 मीटर रेस में वाराणसी के देवांश रहे प्रथम
- डीपीएस रानीपुर में शुरू हुई दो दिवसीय नेशनल एथलेटिक्स मीटसंवाद न्यूज एजेंसी हरिद्वार। डीपीएस रानीपुर हरिद्वार में बृहस्पतिवार से दो दिवसीय द नेशनल एथलेटिक्स मीट बॉयज शुरू हो गई। इसमें देशभर से आए 43 दिल्ली पब्लिक स्कूलों से बालक वर्ग के लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि भेल के प्रमुख महाप्रबंधक रंजन कुमार और विशिष्ट अतिथि सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने किया। 800 मीटर रेस में प्रथम देवांश सेठ डीपीएस वाराणसी, द्वितीय सागर यादव डीपीएस फरीदाबाद, तृतीय पीयूष पांडे डीपीएस रानीपुर रहे। 100 मीटर दौड़ में एम विष्णु डीपीएस नचरम प्रथम, हरिओम डीपीएस फरीदाबाद द्वितीय व इंद्रीश डीपीएस आरके पुरम तीसरे स्थान पर आए। डिस्कस थ्रो में डीपीएस फरीदाबाद के देव प्रथम, डीपीएस दुर्ग के जवीन धनवानी द्वितीय व डीपीएस रांची के ओंकार तीसरे स्थान पर आए। गोला फेंक में डीपीएस आरके पुरम के हर्षिल मेहरा प्रथम, डीपीएस फरीदाबाद के देव द्वितीय व डीपीएस दुर्ग के जाविन धनवानी तीसरे स्थान पर आए। हाई जंप में डीपीएस ग्रेटर नोएडा के भाविक ने पहला, डीपीएस रांची के ओंकार ने दूसरा व डीपीएस बाल्को के अभिनव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डीपीएस रानीपुर की पीवीसी गुंजन शुक्ला, सदस्य डीपीएस मधु गर्ग, अमित तिवारी, प्रधानाचार्य डाॅ. अनुपम जग्गा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 18:38 IST
Dehradun News: 800 मीटर रेस में वाराणसी के देवांश रहे प्रथम #DevanshOfVaranasiCameFirstInThe800MeterRace. #SubahSamachar
