Dev Deepawali: 25 लाख दीपों की आभा से जगमगाएंगे काशी के 84 घाट, 96 कुंड व तालाब; गंगा पार होगी आतिशबाजी
काशी के अर्धचंद्राकार घाट, कुंड और तालाब आज दीपों की आभा से जगमगाएंगे। 84 घाट, 96 कुंड और तालाबों पर 25 लाख दीप जगमग होंगे। देव दीपावली पर बुधवार को घाट दीपों की पंक्तियों से सजेंगे। अस्सी से नमो घाट तक आयोजन होंगे और कहीं लेजर शो, ग्रीन आतिशबाजी और रंगोली आकर्षण का केंद्र होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:05 IST
Dev Deepawali: 25 लाख दीपों की आभा से जगमगाएंगे काशी के 84 घाट, 96 कुंड व तालाब; गंगा पार होगी आतिशबाजी #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #DevDeepawaliInKashi #DevDeepawali2025 #VaranasiNews #SubahSamachar
