देव दीपावली: घाटों पर तीन बार होगी सफाई...रात में ही उठ जाएंगे दीए, जानें वर्चुअल मीटिंग की खास बातें
Varanasi News: देवदीपावली की तैयारियों को ध्यान में रखकर में रखकर सोमवार को वर्चुअल बैठक में नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने निर्देश दिए। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के अवसर पर घाटों पर तीन बार सफाई कराएं। रात्रि में ही सभी दीयों की सफाई कराएं। गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण जिन घाटों का सम्पर्क टूट गया है, उन घाटों पर बालू की बोरियां रखकर पाथवे बनाएं। मुख्य स्नान घाटों पर पर्याप्त मात्रा में चेजिंग रूम लगाएं। घाट के उस पार जनरेटर लगाकर सजावट करें। घाटों पर छूट्टा पशुओं का विचरण न होने पाए। इसके लिए कैटिल कैचर लगाएं। इसके लिए मंगलवार को अभियान चलाए। नमोघाट पर गमलों से सजावट कराएं। नमो घाट, राजघाट, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट सहित महत्वपूर्ण घाटों पर अर्पण कलश रखें। चेतसिंह घाट और जिन घाटों पर सम्पर्क टूटा है, उन घाटों पर मजबूत बैरेकेटिंग कराएं। रामनगर बलुआ घाट पर सजावट कराएं। देव दीपावली के समय गंगा नदी में मृत जानवरों को बहने से रोकने के लिये नदी में बड़ा जाल लगाए।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 22:02 IST
 
देव दीपावली: घाटों पर तीन बार होगी सफाई...रात में ही उठ जाएंगे दीए, जानें वर्चुअल मीटिंग की खास बातें #CityStates #Varanasi #DevDiwali2025 #NagarNigamVaranasi #VaranasiNews #SubahSamachar
