देव दीपावली: वाराणसी शहर में वीवीआईपी, मंत्रियों और न्यायाधीशों की गाड़ियों पर प्रतिबंध, मैदागिन पर होंगी खड़ी
देव दीपावली पर बुधवार को शहर में यातायात व्यवस्था के तहत बाहरी गाड़ियों के अलावा शहर की भी गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी। पार्किंग स्थल में ही गाड़ियां खड़ी होंगी। गोदौलिया-मैदागिन में नो व्हीकल जोन के तहत वीवीआईपी, मंत्रियों और न्यायाधीशों की गाड़ियां मैदागिन पार्किंग में खड़ी होंगी और वह गोल्फ कार्ट से श्री काशी विश्वनाथ धाम और घाटों की ओर जा सकेंगे। सुबह पांच बजे के बाद से शहर में छोटे-बड़े मालवाहकों का प्रवेश प्रतिबंधित है। एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि सूजाबाद से राजघाट पुल और भदऊ से राजघाट पुल की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे। भदऊ से भैंसासुर घाट की ओर पास लगी गाड़ियां ही जाएंगी और कज्जाकपुरा से नमोघाट की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी। पासधारक वाहन समयानुसार ही जा सकेंगे। छह रूटों पर ई-रिक्शा का संचालन होगा। 12 रूट पर वाहनों का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस लाइन समेत शहर के 30 स्थानों पर वीवीआईपी समेत अन्य के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसे भी पढ़ें;PM Modi Varanasi Visit: रोपवे का ट्रायल देख सकते हैं पीएम मोदी, काशी सहित देश को चार वंदे भारत की देंगे सौगात
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:13 IST
देव दीपावली: वाराणसी शहर में वीवीआईपी, मंत्रियों और न्यायाधीशों की गाड़ियों पर प्रतिबंध, मैदागिन पर होंगी खड़ी #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #DevDeepawali2025 #VaranasiTrafficDiversion #DevDeepawaliInVaranasi #SubahSamachar
