Agra News: आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में देव अग्रवाल और श्रेया रावत चैंपियन
आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता कराई गई। चैंपियन का खिताब पुरुष वर्ग में देव अग्रवाल और महिला वर्ग में श्रेया रावत ने जीता। प्रतियोगिता सब जूनियर और सीनियर वर्ग में खेली गई। उद्घाटन मास्टर हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई ने किया। आगरा आर्म रेसलिंग संघ की मुख्य संरक्षक महासचिव नीलू धाकरे और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येंद्ररेश्वरी करण एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी वंदना दीक्षित ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के परिणाम सब जूनियर बालिका 40 किलो भार वर्ग में तनवी शर्मा, 60 किलो भार वर्ग में श्रेया रावत, यूथ बालिका 55 किलो भार वर्ग में मीनू, सीनियर महिला 60 किलो भार वर्ग में शिवानी। सब जूनियर 45 किलो भार बालक वर्ग में अंशुल सिंह देवराज, जूनियर बालक 50 किलो भार वर्ग में ऋषि, 50 किलो भार वर्ग लेफ्ट हैंड में लवकुश, यूथ 55 किलो भार बालक वर्ग में सूरज विजेता रहे। इसी तरह 65 किलो भार वर्ग लेफ्ट हैंड एंड राइट हैंड में शिवम छौंकर और 75 किलो भार वर्ग में देव अग्रवाल, सीनियर 55 किलो भार वर्ग में योगेश कुमार। 65 किलो भार वर्ग में गौतम कुमार और मास्टर 40 से 49 वर्ष कपिल रावत ने अपने वर्गों में दमदार प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब पुरुष वर्ग में 75 किलो भार वर्ग में देव अग्रवाल को मिला और महिला वर्ग में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब 60 किलो भार वर्ग में श्रेया रावत ने हासिल किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:06 IST
Agra News: आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में देव अग्रवाल और श्रेया रावत चैंपियन #DevAgarwalAndShreyaRawatAreChampionsInTheArmWrestlingCompetition. #SubahSamachar
