Gurugram News: जीएमडीए की बैठक में सड़क उन्नयन, मेट्रो और ड्रेन निर्माण पर विस्तृत चर्चा

मेट्रो के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को तेज के लिए 11 अधिकारियों की समिति गठितसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रधान सलाहकार (शहरी विकास) डी.एस ढेसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की चौथी बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रमुख विकास परियोजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जीएमडीए सीईओ पीसी मीणा और डीसी अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में मेट्रो विस्तार परियोजना पर विशेष चर्चा की गई। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को तेज करने के लिए 11 अधिकारियों की समिति गठित की गई है, जो सीधे भूमि स्वामियों से बातचीत करेगी और इसकी लागत जीएमआरएल वहन करेगा। इसके साथ ही एआईपीएल मॉल (सेक्टर 63ए) से सीआरपीएफ कैंप तक सड़क विस्तार को स्वीकृति दी गई, जिससे सीआरपीएफ कर्मियों सहित निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। जीएसपीआर से पीटीएस, सीआरपीएफ कैंप और जेल परिसर तक सड़क कनेक्टिविटी की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। सड़कों के उन्नयन कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि सेक्टर-1 से 23 तक पेच वर्क 3.65 करोड़ रुपये अनुमानित बजट के तहत प्रस्तावित हैं। सेक्टर-24 से 80 तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विशेष मरम्मत और उन्नयन के तहत 90.16 किमी सड़क का कार्य मार्च 2026 तक पूरा होने की संभावना है। वाटिका चौक से एनएच 48 तक मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन निर्माण में 4,622 मीटर में से 2,570 मीटर कार्य पूरा किया जा चुका है।इसके अतिरिक्त 404 आरडब्ल्यूएचएस की मरम्मत व सफाई कार्य 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में अपशिष्ट प्रबंधन, जल आपूर्ति, टोल शिफ्टिंग समेत विभिन्न विकास विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: जीएमडीए की बैठक में सड़क उन्नयन, मेट्रो और ड्रेन निर्माण पर विस्तृत चर्चा #DetailedDiscussionOnRoadUpgradation #MetroAndDrainConstructionInGMDAMeeting #SubahSamachar