कौशांबी  सड़क बनाने के लिए उजाड़ दी गरीबों की फसल, पीड़ितों ने मांगा मुआवजा

मूरतगंज ब्लॉक अंतर्गत मलाक भायल गांव में मनरेगा योजना से सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। एक किलो मीटर सड़क बनाने के लिए ग्रामीणों को खेतों की खुदाई बुलडोजर से करके किसानों की फसल को खराब किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। खेतों की फसल खराब होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान वा सचिव के खिलाफ चरवा पुलिस को तहरीर दी है। इसी तरह सिराथू तहसील के रसूलपुर गिरसा निवासी रामसरन ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी आराजी टीकरडीह मार्ग पर है। जिसमें गेहूं बोया हुआ है। बताया कि 12 दिसंबर की रात उसके खेत से सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार ने खेत से मिट्टी निकालने के लिए बुलडोजर के जरिये लगभग आठ फिट गड्ढा कर दिया है। इससे प्रार्थी की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 22:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कौशांबी  सड़क बनाने के लिए उजाड़ दी गरीबों की फसल, पीड़ितों ने मांगा मुआवजा #CityStates #Kaushambi #KaushambiDistrict #Bulldozer #SubahSamachar