पहलगाम हमले के बावजूद मेवा उत्सव में झूमे कांग्रेसी : कमलेश

हमीरपुर। पूर्व विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि पहलगाम में सैलानियों की निर्मम हत्या पर सारे देश के लोगों की आंखों में जहां आंसू थे, वहीं जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र भोरंज में प्रदेश के कांग्रेस नेताओं में बड़ी संवेदनहीनता नजर आई। उन्होंने कहा कि मेवा उत्सव को टाला भी जा सकता था और आगे भी बढ़ाया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लगातार चार दिन तक चले मेवा उत्सव में क्षेत्र विधायक, मुख्यमंत्री के वरिष्ठ सहयोगी और अन्य कांग्रेसी नेता लगातार जाहू में जमकर सांस्कृतिक संध्याओं में झूम रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 23:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पहलगाम हमले के बावजूद मेवा उत्सव में झूमे कांग्रेसी : कमलेश #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar