Noida News: प्रशासन की रिपोर्ट के बाद भी भूमाफिया पर कार्रवाई नहीं, सीएम और प्राधिकरण से शिकायत
गुलिस्तानपुर गांव के ग्रामीणों का आरोप, काटी जा रहीं अवैध कॉलोनियों, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और प्राचीन धरोहर गरगज को होगा नुकसानमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। गुलिस्तानपुर गांव के ग्रामीणों ने प्राधिकरण पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और अधिसूचित क्षेत्र में कॉलोनी काटने वाले भूमाफिया पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि सदर तहसील की टीम करीब एक माह पहले प्राधिकरण को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, अवैध कॉलोनी और प्राचीन धरोहर गरगज को नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट भेज चुका है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के साथ ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ से फिर शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि गुलिस्तानपुर गांव के पास भूमाफिया काॅलोनी काट रहे हैं जिसमें सरकारी रास्ते की जमीन के साथ कुछ किसानों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। इसकी शिकायत तहसील दिवस में कई गई थी जिस पर सदर तहसील की टीम ने जांच की और अपनी रिपोर्ट दी। उसके बाद अवैध कॉलोनी को रोकने के लिए प्राधिकरण को लिखने की सिफारिश डीएम से की गई थी लेकिन एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।क्या है रिपोर्ट मेंरिपोर्ट में साफ बताया गया है कि ग्राम खेड़ा के नाम से एक खसरा नंबर की जमीन दर्ज है।उस पर करीब 100 साल पुरानी गरगज खड़ी है। उसे नुकसान पहुंच सकता है।वहां पर अवैध खनन किया गया है। इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को सूचित किया है। सरकारी चकरोड की जमीन पर करीब 5 फीट गहरा खनन किया गया है। इसकी रिपोर्ट खनन विभाग को भेजी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:19 IST
Noida News: प्रशासन की रिपोर्ट के बाद भी भूमाफिया पर कार्रवाई नहीं, सीएम और प्राधिकरण से शिकायत #DespiteTheAdministration'sReport #NoActionWasTakenAgainstTheLandMafia #ComplaintWasMadeToTheCMAndTheAuthority. #SubahSamachar
