Chamba News: आदेशों के बावजूद नहीं रुकी पार्सल से दवाइयों की डिलीवरी
चंबा में नशीली दवाइयां पहुंचाने का जरिया बनीं कूरियर कंपनियांडिलीवरी के समय ग्राहक की फोटो लेना अनिवार्य, इस पर भी नहीं हो रहा अमलयुवा बिना डॉक्टर की पर्ची नशे के लिए ऑनलाइन मंगवा रहे नशीले कैप्सूलसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। स्वास्थ्य विभाग के आदेशों के बावजूद कुछ कंपनियां युवाओं को बिना जांच पड़ताल के दवाइयों के पार्सल डिलीवर कर रही हैं। जबकि विभाग की तरफ से इन कंपनियों को साफ हिदायत दी गई है कि पार्सल डिलीवर करते समय आधार कार्ड और ग्राहक की फोटो लेना अनिवार्य है। लेकिन कंपनियां कमाई के चक्कर में इन आदेशों की भी अवहेलना कर रही हैं। यही वजह है कि जिले में ऑनलाइन अवैध तरीके से मंगवाई जा रही नशीली दवाइयों का प्रचलन बंद नहीं हो पा रहा है। जिले में नशीली दवाइयां पहुंचाने का जरिया कूरियर कंपनी बन रही हैं। विभाग अपने स्तर पर दवाइयों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए ऑनलाइन सामान भेजने वाली फार्मेसी कंपनियों को नोटिस भी दिए जा चुके हैं। अब विभाग कूरियर कंपनी पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेश स्तर पर योजना बना रहा है। इसके लिए अगले सप्ताह धर्मशाला में बैठक भी रखी गई है। जिसमें कूरियर कंपनी वालों पर लगाम लगाने के लिए अहम फैसले लिए जा सकते हैं। जिले में ऑनलाइन आने वाले पार्सल को डिलीवर करने वाली कंपनियों के स्टोर से नशीली दवाइयां पकड़ी जा रही हैं। दो महीनों में दो से तीन मामले ऐसे सामने आ चुके हैं। जिन युवाओं ने ऑनलाइन नशीली दवाई मंगवाई थी, उनसे भी विभाग पूछताछ कर चुका है। इन सब में अभी तक कूरियर कंपनी की लापरवाही की वजह से जिले में नशीली दवाइयों का प्रचलन बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसलिए यदि इस नशे के इस अवैध कारोबार को खत्म करना है तो कूरियर कंपनी पर हर हाल में लगाम लगानी ही पड़ेगी। कूरियर कंपनी की लापरवाही के कारण ऑनलाइन नशीली दवाई मंगवाने की बात सामने आई है। इसे लेकर जल्द ही बैठक कर ठोस निर्णय लिया जाएगा। युवाओं को नशे के इस जाल से बचाने के लिए विभाग सतर्कता से कार्य कर रहा है। -अनूप शर्मा, सहायक राज्य दवा नियंत्रक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 17:13 IST
Chamba News: आदेशों के बावजूद नहीं रुकी पार्सल से दवाइयों की डिलीवरी #DespiteOrders #DeliveryOfMedicinesThroughParcelsRemainedUnstoppable. #SubahSamachar
