Firozabad News: आज आएंगे डिप्टी सीएम, कॉफी टेबल बुक का करेंगे अनावरण

टूंडला। बाबा नीब करोरी महाराज के प्रकटोत्सव पर मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री के निजी सविव ओमप्रकाश के मुताबिक 27 नवंबर सुबह 10:30 बजे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक श्रीठाकुर हनुमानजी ट्रस्ट बाबा नीब करोरी महाराज जन्मस्थल एवं मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। जहां वह बाबा नीब करोरी के जीवन पर आधारित कॉफी टेबल बुक का अनावरण करेंगे। इससे पूर्व उनका कार्यक्रम सुबह 11:50 बजे का था, जिसे बदल दिया गया है। बुक के अनावरण एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेते हुए सुबह 11 बजे वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: आज आएंगे डिप्टी सीएम, कॉफी टेबल बुक का करेंगे अनावरण #DeputyCMWillComeTodayAndWillUnveilTheCoffeeTableBook. #SubahSamachar