भोरमदेव विद्यापीठ: युवाओं को मिलेगी नई उड़ान, निशुल्क पीएससी-व्यापमं कोचिंग सेंटर का डिप्टी CM ने किया उद्घाटन
कबीरधाम जिले के युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए स्थानीय विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शनिवार को नगर पालिका कार्यालय के पीछे मंगल भवन में भोरमदेव विद्यापीठ निःशुल्क पीएससी व व्यापमं कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया। बालको सीएसआर और दिल्ली आईएएस एकेडमी के सहयोग से संचालित इस सेंटर का उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ हुआ। विजय शर्मा ने कोचिंग सेंटर में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं, जैसे स्मार्ट क्लास, अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय, स्टाफ रूम और कैफेटेरिया का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद पीजी कॉलेज के भव्य ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने चयनित 200 प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों से संवाद किया। उन्होंने भोरमदेव विद्यापीठ के उद्देश्यों, सुविधाओं और युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डिप्टी सीएम ने कहा, 'यह कोचिंग सेंटर केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि कबीरधाम के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने वाला केंद्र है। पहले हमारे होनहार युवाओं को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, व्यापमं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रायपुर, बिलासपुर या दिल्ली जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था, जिससे आर्थिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। अब भोरमदेव विद्यापीठ के माध्यम से जिले के युवा अपने ही शहर में उच्च स्तरीय मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।' युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा, 'सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। लक्ष्य निर्धारण, धैर्य, कठिन परिश्रम और अनुशासन ही इसे प्राप्त करने की कुंजी हैं। अब समय है कि कबीरधाम के युवा डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी जैसे उच्च प्रशासनिक पदों पर चयनित होकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें।' कार्यक्रम में दिल्ली आईएएस एकेडमी के संस्थापक सौरभ चतुर्वेदी, बालको के अधिकारी कर्नल धनंजय मिश्रा, आईपीएस आकाश श्रीमाल, संयुक्त कलेक्टर दशरथ राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 18:31 IST
भोरमदेव विद्यापीठ: युवाओं को मिलेगी नई उड़ान, निशुल्क पीएससी-व्यापमं कोचिंग सेंटर का डिप्टी CM ने किया उद्घाटन #CityStates #Chhattisgarh #Kabirdham #KabirdhamNews #CoachingCenterInKabirdham #FreeCoachingCenter #BhoramdevVidyapeeth #FreePsc-vyapamCoachingCenter #DeputyCmVijaySharma #SubahSamachar