VIDEO: फिरोजाबाद में उपमुख्यमंत्री के होर्डिंग फाड़े, भाजपाइयों में उबाल...अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के लगे होर्डिंग्स को बृहस्पतिवार रात में असमाजिक तत्वों ने फाड़ दिया। यह घटना तब हुईं जब बाबा नीम करोरी महाराज के प्रकोट्योत्सव पर उनकी जन्मस्थली अकबरपुर में आयोजित कार्यक्रमों में वे भाग लेकर लौट गए। उपमुख्यमंत्री के जन्मस्थाली मार्ग पर लगे होर्डिंग्स फाडे जाने से आयोजकों और भाजपाइयों में रोष है। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपाइयों ने अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि ऐसी घटना संज्ञान में नहीं आई है, होर्डिंग करने की सूचना जरूर मिली है। अगर ऐसा है तो अराजकतत्वों की पहचान करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 05:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




VIDEO: फिरोजाबाद में उपमुख्यमंत्री के होर्डिंग फाड़े, भाजपाइयों में उबाल...अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग #CityStates #Firozabad #Agra #DeputyCmBrijeshPathak #TornHoardings #BjpProtest #Miscreants #Tundla #NeemKaroriMaharajEvent #टूंडला #उपमुख्यमंत्रीबृजेशपाठक #होर्डिंगफाड़ा #भाजपारोष #SubahSamachar