UP: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा बदायूं के मेडिकल कॉलेज का हाल, प्राचार्य से बोले- रेफर व्यवस्था बंद कीजिए

प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बृहस्पतिवार की शाम अचानक बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का हाल देखा। डिप्टी सीएम को यहां तमाम खामियां मिलीं। साफ-सफाई के इंतजाम सही नहीं मिले। मरीजों ने इलाज सही से न मिलने की बात बताई। इस पर डिप्टी सीएम ने प्राचार्य से कहा कि बदायूं मेडिकल कॉलेज की जो रेफर व्यवस्था है उसे तत्काल सही किया जाए। किसी भी मरीज को बाहर से दवाएं न लिखी जाएं। करीब सवा पांच बजे शाम को डिप्टी सीएम अचानक मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां पर जब प्राचार्य डॉ अरूण कुमार उनको एकेडमिक ब्लॉक ले जाने लगे तो भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि जहां मरीजों को समस्या है वहां पर चलिए। इसके बाद डिप्टी सीएम वार्डों में गए। वार्ड में भर्ती मरीजों से डिप्टी सीएम ने बात की। सभी से पूछा कि इलाज सही से हो रहा है या नहीं। इस पर कई मरीजों ने अच्छी व्यवस्था न होने की बात कही। एक मरीज ने खुद को भाजपा से जुड़ा होना बताया। इस पर डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों से कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ता है इसका सही से इलाज करिए और दवाई बाहर से न खरीदना पड़े। इसके बाद एक अन्य मरीज के तीमारदार से पता लगा कि मरीज की बीमारी से मौत हो गई है। इस पर डिप्टी सीएम ने उनके परिजन से बात कर प्राचार्य से कहा कि मेडिकल कॉलेज की सरकारी एंबुलेंस से इनके शव को घर भेजवाने का इंतजाम कराए। सफाई व्यवस्था खराब, एक माह का भुगतान रोका मेडिकल कॉलेज में सफाई व्यवस्था की हालत काफी खराब मिली। जगह-जगह गंदगी फैली थी। इस पर डिप्टी सीएम ने पूछा कि सफाई का ठेका किसके पास है, उसका एक माह का भुगतान व आगे के काम करने के लिए मना कर दिया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा बदायूं के मेडिकल कॉलेज का हाल, प्राचार्य से बोले- रेफर व्यवस्था बंद कीजिए #CityStates #Budaun #BrijeshPathak #Health #BadaunMedicalCollege #DeputyCmBrijeshPathak #SubahSamachar